“स्टार्ट विथ वाइ” जिमन सिनेक द्वारा लिखी गई एक विचारशील पुस्तक है जो प्रेरणादायक नेतृत्व और सफल संगठनों के मौलिक सिद्धांतों की खोज करती है। सिनेक ने ‘गोल्डन सर्कल’ की अवधारणा पेश की है, जिसमें तीन स्तर हैं: Why, How, और What। उनका कहना है कि वास्तविक महान नेतृत्व और कंपनियां उनके ‘Why’ – उनके क्यों, उनके कैसे, और उनके क्या के साथ स्पष्ट रूप से समझ कर शुरू होती हैं।
हमारी टीम ने इस बुक का सारांश अपने से तरीके से किया हैं | जिसमें आपको Mr Frankl के शब्द को चित्र के माध्यम से समझाने का प्रयास किया हैं | हमें उम्मीद के नवजीवन आपके बुक पढ़ने के तरीके को पूरी तरीके से बदलकर रख देगा |
यदि आप यह पूरी बुक पढ़ाना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक को क्लिक करके English/ Hindi में खरीद सकते हैं |
हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वाश है की आपको BookVihar का नया प्रस्तुतुकरण मजेदार एवं शानदार लगा होगा | यदि आप किसी बुक का सारांश हिंदी या English में चाहते है तो आप comment के माध्यम से बता सकते है | या आप किसी प्रकार का सुझाव कर सलाह देना चाहते तो comment करके बता सकते हैं |
जिन्दिगी बदलनेवाली है मेरे दोस्त
जय हिन्द